पिथौरागढ़, अगस्त 4 -- पिथौरागढ़। जनपद में अन्य तहसीलों के मुकाबले बंगापानी, तेजम में मेघ जमकर बरस रहे हैं। सोमवार को प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दरमियान तेजम में सबसे अधिक 160 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर बंगापानी में भी बारिश का यह आंकड़ा 136 एमएम पहुंचा है। बीते रोज भी इन दोनों तहसीलों में सौ-सौ एमएम से अधिक बारिश हुई। लगातार हो रही भारी बारिश से क्षेत्र में नुकसान भी हो रहा है। जगह-जगह पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...