मेरठ, सितम्बर 10 -- अंतिम सेमेस्टर में छह माह के प्रोजेक्ट में छात्र-छात्राओं को अब गंभीरता से काम करना पड़ेगा। जिन कंपनी, विवि या शोध संस्थान में छात्र रिसर्च प्रोजेक्ट करेंगे, वहां की रिपोर्ट भविष्य तय करेगी। यदि प्रोजेक्ट में लगातार काम नहीं किया, बंक मारा या बहाने बनाए तो रिपोर्ट में यह दर्ज होगा। इस स्थिति में छात्रों को डिग्री अवार्ड नहीं होगी। प्रोजेक्ट में छात्रों की उपस्थिति, व्यवहार और काम करने की गंभीरता का भी आंकलन होगा। चौ. चरण सिंह विवि कैंपस में बीएससी बॉयोटेक विद रिसर्च में छात्रों पर प्रोजेक्ट में कड़ी निगरानी होगी। विवि ने ऑनर्स विद रिसर्च के प्रोजेक्ट के छह महीनों में किए जाने वाले काम से लेकर व्यवहार, उपस्थिति और काम करने के तरीके सहित विभिन्न पैमाने पर आंकलन का फैसला लिया है। विवि ने बोर्ड ऑफ स्टडीज के जरिए इसे सिलेबस...