पीलीभीत, अप्रैल 27 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बेहरीखेड़ा निवासी राजेश पुत्र गोदन लाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह गांव के रामपाल की पुत्री के विवाह में खाना बनाने गया था। वहां कांता प्रसाद और उसके पुत्र महेश ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके उपर बंके से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह वह भागकर अपने घर पहुंचा। जिसके बाद आरोपी घर में घुस आए। आरोपियों ने उसकी मां के हाथ में भी बंका मार दिया। जिससे वह भी घायल हो गई। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना 17 अप्रैल की रात 11 बजे की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...