आदित्यपुर, अप्रैल 13 -- गम्हरिया। ऊषा मोड़ के पास बंकर वाहन से टकराकर गम्हरिया निवासी बाइक सवार नवीन यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी को हल्की चोट लगी है। जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर ऊषा मोड़ से घर जा रहा था, तभी गलत दिशा से आ रही बंकर वाहन से सीधी टक्कर हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...