नोएडा, नवम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-143 स्थित सिक्का कामना ग्रीन सोसाइटी में सुरेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके फ्लैट से शुक्रवार की रात नगदी, गहने समेत अन्य सामान चोरी हो गया। चोर बालकनी के रास्ते फ्लैट में अंदर घुसे थे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...