नोएडा, सितम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक सोसाइटी के फ्लैट से पानी की टोंटियां चोरी करके भाग रहे एक चोर को सिक्योरिटी ऑफिसर ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी को चोरी के सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रोहित यादव ने एक शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रोहित ने बताया कि वह गौर सिटी दो सोसाइटी में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार सोमवार को वह सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में पानी की टोंटी चोरी करके ले जा रहा था। रोहित ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाहरुख बताया। आरोपी ने बताया कि वह एक फ्लैट से टोंटियां चोरी करके लाया है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ...