नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा। सेक्टर 134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी के फ्लैट से चोर गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए। एक्सप्रेसवे थाने में दी शिकायत में अर्पिता सिंह ने बताया कि जब उनके फ्लैट में चोरी हुई वह जमशेदपुर गई हुई थीं। वहां से पांच अक्टूबर को लौटीं तो फ्लैट में चोरी होने का पता चला। चोर फ्लैट से सोने के दो कंगन, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी के दो जोड़ी कड़े, एक घड़ी और नकदी चोरी कर ले गए। चोरों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सोसाइटी के अंदर चोरों का दाखिल होना और फ्लैट में चोरी करना सोसाइटी के सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल उठा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...