नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा स्पायरा सोसाइटी के बंद फ्लैट से चोर चार महंगी घड़ियां समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सेक्टर-108 निवासी जिकरूर रहमान ने पुलिस को बताया कि उनका एक फ्लैट सुपरनोवा सोसाइटी के 39वें तल पर है। इसी साल 13 अक्तूबर को वह फ्लैट बंद कर बाहर चले गए। एक सप्ताह बाद लौटे तो देखा कि फ्लैट के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि फ्लैट से चार महंगी घड़ी और कीमती सामान गायब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...