गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर दो स्थित एक फ्लैट में सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। समय रहते पुलिस ने ताला तोड़कर फ्लैट में रखा गैस सिलेंडर बाहर निकालने के बाद बिजली आपूर्ति बंद करा दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। वैशाली सेक्टर दो ए स्थित फ्लैट संख्या 206 में पंकज अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। सोमवार की दोपहर परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। इसी दौरान फ्लैट में अचानक आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे सूचना मिलने के बाद दुर्गा भोजनालय के पास दमकल की टीमों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हौज पाईप फैलाया और आग को बुझाना श...