नोएडा, नवम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स किग्स वुड सोसाइटी के फ्लैट में बुधवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस का दावा है कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में कौशलेंद्र सिंह बहादुर अपने साथियों के साथ रहता था। कौशलेंद्र कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था। कौशलेंद्र के साथी बुधवार को नौकरी पर गए थे। इस बीच कमरे में उसका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव चले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...