नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा। सेक्टर-15ए निवासी व्यक्ति ने फ्लैट से नगदी चुरा रही घरेलू सहायिका को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वह पहले भी फ्लैट से 38 हजार रुपये चुरा चुकी है। सेक्टर-15ए के सुपर डिलेक्स फ्लैट में रहने वाले अश्विनी नवीन ने फेज-2 थाने में शिकायत दी कि उन्होंने हरदोई के हरपालपुर गांव की अंजलि को घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने के लिए रखा था। उनके फ्लैट से बीते दिनों गहने और नगदी चोरी हो गई। उन्हें इस मामले में घरेलू सहायिका पर शक था। उन्होंने बीते मंगलवार को अलमारी में रखे रुपये चुराते हुए अंजलि को देखा। वह सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई। घटना की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घरेलू सहायिका पूर्व में फ्लैट से 38 हजार रुपये चुरा चुकी है। युवक की जेब से मोबाइल गायब नोएडा। बिह...