नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट टेकजोन-4 स्थित हैबीटेक पंचतत्व सोसाइटी में शुक्रवार की शाम फ्लैट में आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में मौजूद बुजुर्ग दंपति मामूली रूप से झुलस गए। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने अंदर घुसकर उनको बाहर निकाला। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक टावर नंबर ए-6 की 24वीं मंजिल स्थित फ्लैट में बुजुर्ग दंपति रहते हैं। शुक्रवार की शाम फ्लैट के पूजा घर में दीपक जल रहा था। दीपक की वजह से फ्लैट में आग लग गई। धुआं होने की वजह से दंपति अंदर फंस गए। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक सुरक्षाकर्मी ने अंदर घुसकर किसी तरह बुजुर्ग दंपति को बाहर निकाला। आग की चपेट में आने से दोनों मामूली रूप से झुलस गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भ...