नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में बुधवार दोपहर चार मंजिला भवन के चौथे तल पर बने फ्लैट में भीषण आग लग गई। इससे चारों ओर धुआं फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने डेढ़ में आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों को दोपहर 1.30 बजे घटन की सूचना दी गई। मौके पर चार गाड़ियां लेकर दमकलकर्मी पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि फ्लैट में छात्र किराये पर रहते हैं। दोपहर में अचानक धमाके की आवाज आई। इसके बाद धुआं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। दमकलकर्मियों ने पूरे भवन को खाली कराया और आग बुझाना शुरू किया। फ्लैट में लगी आग इतनी भयानक थी कि इलाके में कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। सीएफओ प्रदीप कुमार के बताया कि करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। हादसे के समय फ...