पटना, जनवरी 25 -- अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, सेक्टर छह के एलआईजी स्थित फ्लैट में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान घर में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़िता अनुराधा ने बताया कि दीया जलता हुआ छोड़कर दूसरे काम में लग गई। तभी अचानक देखा कि कमरे में रखे कपड़े में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी। आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...