गुड़गांव, जुलाई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37सी स्थित आशियारा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने दिल्ली के सरिता विहार स्थित रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फ्लैट मिलने में दो साल की देरी हो चुकी है। उनका कहना है कि बिल्डर खरीदारों के साथ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) के अधिकारियों को भी गुमराह कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने इस बिल्डर को साल 2018 में लाइसेंस जारी किया था। बिल्डर को जनवरी, 2023 में फ्लैट का कब्जा खरीदारों को देना था, लेकिन अभी तक मौके पर 85 प्रतिशत काम हुआ है। मौके पर निर्माण कार्य बंद है। मौजूदा हालात को देखने से लग रहा है कि इस परियोजना को पूरा होने में कम से कम डे...