नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-168 स्थित सोसाइटी में फ्लैट बेचने के नाम पर उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी दंपति पर 38 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अनिल गर्ग ने पुलिस को बताया कि पिता राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने वर्ष 2023 में सेक्टर-168 द गोल्डन पाम सोसाइटी में प्रॉपर्टी डीलर स्टोन एन ब्रिक्स के माध्यम से देवेंद्र कुमार और उसकी पत्नी रीना देवी से संपर्क किया था। दंपति ने अपना फ्लैट दिखाया और 49 लाख 50 हजार रुपये में बेचने की बात कही। पीड़ित के पिता ने कुल 37 लाख 50 हजार रुपये दंपति के बैंक खाते में और एक लाख रुपये नगद दिए। बाकी 11 लाख 50 हजार रुपये रजिस्ट्री के दौरान देने की बात तय हुई। दोनों लगभग 6-7 माह तक टालमटोल करते रहे। इसी दौरान अप्रैल 2024 में पीड़ित...