गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में फ्लैट बेचने के नाम पर 18.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित से 53.10 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा कर 18.50 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में लेकर आरोपी ने ना तो फ्लैट की रजिस्ट्री कराई और ना ही रकम वापस की। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के विश्वास नगर निवासी संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि फरवरी 2025 में उन्होंने वसुंधरा निवासी विजय कौशिक से 53.10 लाख रुपये में उनके फ्लैट का सौदा किया था। सौदे के तहत 18.50 लाख रुपये उन्होंने अग्रिम भुगतान के रूप में दिए थे और बाकी की राशि फ्लैट की रजिस्ट्री के समय चुकाने पर सहमति बनी थी। हालांकि, फरवरी से अब तक विजय कौशिक ने न तो रजिस्ट्री कराई और न ही अग्रिम राशि ...