सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। एक व्यक्ति से दो भाइयों और उनके परिवार ने फ्लैट बेचने का झांसा देकर 25 लाख रुपए हड़प लिए और फ्लैट का दो अन्य के नाम बैनामा कर दिया। पीड़ित ने आरोपी परिवार के सात आरोपियों सहित नो के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं। विष्णुपुरी न्यू माधव नगर निवासी योगेश बंसल के मुताबिक दिल्ली रोड स्थित रघुनाथ गिल कॉलोनी निवासी दो भाइयों संजय अग्रवाल व अतुल अग्रवाल ने अपनी कोठी को ध्वस्त कर उसमें मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचने का बात उसे बताकर वर्ष 2021 में उसे पुस्तिका दिखाकर दो वर्ष के भीतर फ्लैट का कब्जा देने का आश्वासन दिया। ब्लॉक नंबर दो में स्थित तीसरे फ्लैट का 98 लाख रुपए में उससे सौदा तय कर 25 लाख रुपए उससे पेशगी ली गई। बाकी रकम बैनामे के समय देना तय हुआ। इ...