गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-65 में लग्जरी फ्लैट दिलाने के नाम पर दो युवकों ने एक कारोबारी से 63 लाख 73 हजार 200 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब बिल्डर के कार्यालय में बुकिंग के बारे में जानकारी की तो ठगी का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-82 निवासी आशीष नागपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका अपना कारोबार है। 18 जुलाई को वह सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में दो युवकों से मिला था। उन्होंने खुद को एक बिल्डर का चैनल पार्टनर बताते हुए उनको झांसे में लिया। सेक्टर-65 स्थित एक बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलवाने की बात कही। जुलाई में आरोपियों ने फ्लैट एक करोड़ 17 लाख रुपये में दिलवाने का आश्वासन दिया। उनके झांसे में आकर 18 जुलाई से चार अक्तूबर तक कई बार में 63 लाख 73 हजार ...