नोएडा, मई 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की बिल्डर कंपनी के खिलाफ फ्लैट खरीदने के बाद भी कब्जा न मिलने और फ्लैट को दोबारा किसी अन्य को बेच दिए जाने का आरोप है। मामले में खरीदार ने बिल्डर कंपनी पर 68 लाख ऐंठने और धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार गोल्फ विस्टा अपॉर्टमेंट के अविजित चौधरी ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में केस दर्ज कराया है कि नोएडा सेक्टर-79 स्थित सिक्का किमांत्रा ग्रीन्स परियोजना में निर्माणाधीन फ्लैट 66.55 लाख में खरीदा था। यह फ्लैट पिनैकल सुपरस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक बिल्डर कंपनी से खरीदा गया था। इसके निदेशक गुरिंदर सिंह सिक्का और अखिल गुप्ता हैं। कंपनी की कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) गुरलीन और साइट इंचार्ज संजीत हैं। इस दौरान बिल्डर-बायर एग्रीमेंट भी किया गया था। अविजित ने आरोप लगाय...