गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र फ्लैट के नाम पर साढ़े 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर विकासकर्ता फर्म के निदेशक और बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दिल्ली के कृष्णा नगर में रहने वाले राजीव जैन के अनुसार उन्होंने साल 2016 में ऋषभ बिल्डवेल के हिंडन ग्रीन वैली प्रोजेक्ट में एक फ्लैट 63.84 लाख रुपये में बुक किया था। उन्होंने बुकिंग राशि समेत कुल 26.63 लाख रुपये का भुगतान किया था और एक बैंक से 19 लाख रुपये का लोन भी कराया था। पीड़ित के मुताबिक दिसंबर 2017 में फ्लैट पर कब्जा मिलना था, जो नहीं दिया। दिसंबर 2019 में भी फ्लैट नहीं मिला तो उन्होंने बैंक से बकाया रकम का भुगतान न करने को कहा था। आरोप है कि पहले बैंक ने विकासकर्ता के खाते में पूरी रकम ट्रांसफर कर दी और फिर विक...