गाज़ियाबाद, जून 19 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित फ्लैट बेचने के नाम पर महिला से 15 लाख रुपये की ठगी सामने आई है। पांच माह पुराने मामले में जांच के बाद बुधवार को दंपति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ज्ञान खंड तीन में रहने वाली शबाना ने जनवरी 2025 में पास का एक फ्लैट खरीदने के लिए मोहम्मद फार्रुख खान, उनकी पत्नी जीनत खान और भाई मोहम्मद सलीम खान से संपर्क किया। 74 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा तय हुआ और उन्होंने दिल्ली स्थित अपना फ्लैट बेचकर आरोपियों को 15 लाख रुपये दे दिए। एग्रीमेंट में लिखी तारीख पर बैनामा नहीं किया और पैसे भी नहीं लौटाए। इसी बीच पता चला कि फ्लैट पर 20 लाख रुपये का ऋण भी बकाया है। पैसे मांगने पर सलीम ने धमकी दी कि मेरा भाई पागल है। उससे कह दिया तो तुम्हारा सिर फोड़ देगा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्री...