नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा। सेक्टर-99 एलआईजी सोसाइटी में एक बार फिर फ्लैट की बालकनी का प्लास्टर छूटकर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त फ्लैट के नीचे कोई नहीं था। इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सोसाइटी के ब्लॉक-16 के फ्लैट की बालकनी से प्लास्टर छूटकर गिर गया। सौभाग्य रहा कि मौके पर कोई नहीं था, वरना हादसा निश्चित था। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई बार प्लास्टर गिरा है। उन्होंने बताया कि अभी भी कई फ्लैट की स्थिति जर्जर बनी हुई है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी प्राधिकरण द...