गाज़ियाबाद, जनवरी 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने बैंक कर्मचारी के फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के दौरान परिवार पड़ोस वाले फ्लैट में सो रहा था। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। श्याम पार्क की गली नंबर चार में विनीत अपने परिवार के साथ रहते हैं। विनीत नोएडा में एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। उनके बराबर वाले फ्लैट में उनके भाई रहते हैं। भाई के पास उनकी मां भी रहती हैं। शुक्रवार को विनीत की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई थीं और विनीत अपने भाई के यहां ठहर गए थे। रविवार सुबह लगभग सात बजे जब विनीत की मां की नींद खुली तो पता चला कि उनके फ्लैट के बाहर लगी जाली को बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया गया है। किसी तरह कुंडी खुलव...