नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, का. सं.। जंगपुरा स्थित प्रताप मार्केट में एक शख्स के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 26 वर्षीय सर्वजीत सिंह उर्फ अंशुल अपनी मां के साथ जंगपुरा बी स्थित प्रताप मार्केट के आर-5 के प्रथम तल पर रहता है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। 26 अक्तूबर की रात वह ऑफिस के काम से आगरा गया था। अगले दिन शनिवार सुबह करीब 7:36 बजे पड़ोस में रहने वाली मोहिनी ने फोन कर बताया कि उसके फ्लैट का ताला टूटा पड़ा है। सर्वजीत वापस दिल्ली लौटा, तो घर में रखा लैपटॉप और अन्य सामान गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...