नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा। पत्नी के साथ अल्मोड़ा गए व्यक्ति के सेक्टर-19 स्थित किराये के फ्लैट के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बदमाश नगदी और गहने समेत अन्य सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने की पुलिस से की। शिकायत में विपुल गुप्ता ने बताया कि वह मूलरूप से देवबंद के रहने वाले हैं। बीते चार जुलाई को विपुल पत्नी के साथ अल्मोड़ा गए थे। छह जुलाई को रात ढाई बजे के करीब विपुल वापस आए तो फ्लैट के दरवाजे का कुंडा टूटा था। फ्लैट से 15 हजार रुपये, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच और पत्नी के गहने समेत अन्य कीमती सामान गायब था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...