नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। खेल विभाग की ओर से फ्लैट्स मैदान के समतलीकरण का कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मैदान के साथ ही डीएसए भवन के सौंदर्यीकरण और मरम्मत का कार्य भी इसी परियोजना का हिस्सा है। कुल 359 लाख रुपये की लागत से यह परियोजना संचालित की जा रही है। परियोजना के अंतर्गत मैदान के समतलीकरण के अलावा डीएसए भवन का सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज व्यवस्था, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का नवीनीकरण और बैठने की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। बरसात के कारण सीवर लाइन बिछाने में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार जोशी ने बताया कि मैदान का समतलीकरण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन कार्य के पूरा होते ही समतलीकरण का बचा हुआ कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...