नोएडा, अप्रैल 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-78 स्थित महागुन मेजिरिया सोसाइटी के लोगों ने फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए रविवार को प्रदर्शन किया। सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में जुटे लोगों ने कहा कि बिल्डर ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो सोमवार को बिल्डर दफ्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।महागुन मेजिरिया सोसाइटी में आठ टावरों में 700 से अधिक फ्लैट बने हैं। इनमें फ्लैटों की कीमत न्यूनतम तीन करोड़ और अधिकतम सात करोड़ रुपये है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि लोगों ने बिल्डर को फ्लैट की कीमत का पूरा भुगतान कर दिया है, लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई। बिल्डर ने प्राधिकरण की ओटीएस योजना में भी पंजीकरण नहीं कराया है। बिल्डर द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। सोसाइटी में 250 से अधिक फ्लैटों की अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई। ऐसे में लोगों में बिल्डर के प्रति रोष ...