बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए कतरीसराय थाना क्षेत्र के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च निकालकर पुलिस ने आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मार्च में शामिल पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने अहियाचक, मायापुर, कतरीसराय बाजार आदि का भ्रमण किया। गिरियक इंस्पेक्टर सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार व अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में जवानों ने मार्च किया। अधिकारियों ने लोगों से निर्भिक होकर वोट डालने की अपील की। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...