मधेपुरा, सितम्बर 27 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च विभिन्न सड़कों और गली मुहल्लों और चौक-चौराहों से गुजरा। थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। खासकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में एसआई विशुनदेव प्रसाद, कुंदन पासवान, दयानंद सिंह सहित पुलिस बल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...