जौनपुर, अक्टूबर 24 -- शाहगंज(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित फ्लिपकार्ट के सेंटर पॉइंट पर गुरुवार देर रात अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज़ी से फैल गई कि देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फ्लिपकार्ट सेंटर के ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास में स्थित अस्पताल को एहतियातन खाली कराया गया, जिससे किसी बड़ी जनहानि से बचा जा सका। गोदाम के उपरी तल एवं बगल के हास्पिटल में भर्ती मरीजों को अन्यत्र भेजा गया। शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की सम्भावना जताई जा रही है। हालांकि वास्तविक कारणों की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत स...