रुडकी, जनवरी 3 -- लक्सर, संवाददाता। शनिवार को लक्सर कस्बे में गन्ना लदे वाहनों की वजह से फ्लाई ओवर के दोनों तरफ कई बार जाम लगा। इस जाम के दौरान पुरकाजी, लक्सर, हरिद्वार नेशनल हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हुई। खासकर चौपहिया वाहनों को काफी देर लाइन में खड़ा रहना पड़ा। सूचना पर कोतवाली से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया। दुकानदार सतीश गुप्ता, राहुल सैनी, शेर सिंह ने बताया कि कस्बे में बनाए गए फ्लाई ओवर की चौड़ाई कम है। इसके ऊपर आमने-सामने से दो बड़े वाहन आने पर अक्सर जाम की समस्या पैदा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...