हापुड़, सितम्बर 24 -- पिलखुवा।कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क पर अचानक गोवंश आने के कारण गाड़ी की टक्कर हो गई। हालांकि उसमें बैठी सवारी मामूली रुप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार जिला रामपुर निवासी मोहम्मद अकील मंगलवार सुबह अपनी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी फ्लाई ओवर पर पहुंची, तो सामने से अचानक एक गोवंश आ गया। जिससे उन्होंने संतुलन खो दिया और गाड़ी की टक्कर हो गई। इस दौरान गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद यातायात सुचारु कराया गया। सड़क हादसे में गंभीर चोटें नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...