हापुड़, जनवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांधी बाजार पर स्थित फ्लाई ओवर पर गुरुवार की दोपहर को ट्रक खराब हो गया। जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गुरुवार की दोपहर को एक ट्रक नगर के गांधी बाजार से बाहर आ रहा था। जैसे ही ट्रक फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो अचानक से बंद हो गया। दस मिनट तक ट्रक के आगे नहीं बढ़ने पर कुछ वाहन चालकों ने जाकर मामले की जानकारी की तो पता चला कि ट्रक में खराबी आने के कारण वह बंद हो गया है। इसके बाद बस अड्डा चौकी प्रभारी परवेंद्र कुमार टीम के साथ पहुंचे और वाहनों को जाम से निकाल कर गंतव्य की ओर रवाना किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि नो एंट्री के बाद भी बड़े वाहन नगर के अंदर प्रवेश कर रहे है। बाजार ...