औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में फ्लाई एश लदी कई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है। सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडे ने कई गाड़ियों को जब्त किया। इसके साथ इनका कांटा करवाया गया। लगभग पांच लाख रुपए से अधिक का जुर्माना विभिन्न वाहनों पर लगाया गया है। ओवरलोडिंग सहित कागजात नहीं होने के मामले में कार्रवाई की गई है। एसडीओ ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...