सहारनपुर, मई 25 -- सहारनपुर/देवबंद। देवबंद फ्लाईओवर से छलांग लगा किशोर प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या प्रकरण में त्यागी भूमिहार महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसपी देहात से मुलाकात कर चार सूत्रीय ज्ञापन दिया। एसपी देहात ने उनकी मांगों पर विचार कर घायल किशोर के पास उपचार के दौरान उसका एक परिजन को रहने के लिए आश्वस्त किया। बीती 12 मई को घर से लापता किशोर युगल द्वारा बीते मंगलवार को देवबंद स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर से आत्महत्या के उद्देश्य से छलांग लगाने के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी। जिसके चलते प्रकरण प्रतिदिन नए आरोप पुलिस-प्रशासन पर लगते रहे। हालांकि त्यागी भूमिहार महासभा द्वारा शनिवार को देवबंद कोतवाली में महापंचायत की चेतावनी दी थी। लेकिन, प्रशासन द्वारा पंचायत से पूर्व वार्ता के चलते प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर पहुंचकर एसपी देहात ...