सहारनपुर, जून 30 -- देवबंद स्टेट हाइवे स्थित फ्लाईओवर पर मंगलौर बस स्टैंड के आसपास मुजफ्फरनगर की तरफ जा रही कार को पीछे से लगी ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। जिससे दो कार सवार घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। रविवार दोपहर रामपुर मनिहारान के गांव पहासू निवासी आशीष चौधरी अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर स्थित सगाई के कार्यक्रम में जा रहे थे। अभी उनकी कार स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर से होते हुए मंगलौर बस स्टैंड से कुछ आगे ही बढ़ी थी कि इसी दौरान पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से उनकी कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। जिसमें कार सवार आशीष चौधरी और पुत्र जयवर्धन घायल हो गए। हालांकि कार में चार लोग सवार थे। लेकिन दो अन्य को मामूली चोट ही लगी। फ्लाईओवर पर कार पलटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के ल...