शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- पुवायां। थाना क्षेत्र के नाहिल निवासी गुरजीत पुत्र लखविंदर सिंह ने सात लोगों पर हमला और तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे वह चेना रुरीया के गुरजीत और चठिया नजावत के दमनवीर के साथ कार से शाहजहांपुर जा रहा था। मोहम्मदी रोड फ्लाईओवर पर पहुंचते ही घात लगाए बैठे सात लोगों ने उनकी कार रोक ली। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए तीनों के साथ मारपीट की और कार में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी कान्वेंट स्कूल में पढ़ती है और कुछ दिन पहले आरोपितों ने उसका पीछा किया था, जिसका विरोध करने पर यह हमला किया गया। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...