लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पॉलीटेक्निक से लेकर खुर्रम नगर तक फ्लाईओवर के नीचे लैंड स्केप, फाउंटेन और हरियाली विकसित की जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के एनएच विंग ने योजना तैयार कर लिया है। संभावना है कि अक्तूबर से यह कार्य शुरू दिया जाएगा। पॉलीटेक्निक से लेकर खुर्रम नगर तक 4.5 किमी लंबे फ्लाईओवर के नीचे मुंशी पुलिया चौराहे के पास लैंड स्केप बनाया जाएगा। रिंग रोड की तरफ फाउंटेन भी लगाया जाएगा। खुर्रम नगर चौराहा पर भी लैंड स्केप बनाया जाएगा। पॉलीटेक्निक से लेकर खुर्रम नगर तक पौधे लगाए जाएंगे। चौराहों पर दीवार की साइड को वर्टिकल गार्डेन का भी रूप दिया जाएगा, जिससे कि कम स्थान पर अधिक से अधिक पौधे लग सकें। लगाए गए पौधों को छुट्टा पशुओं से नुकसान न पहुंचे, इसके लिए जालियां लगाई जाएंगी, जो कि डिजाइनदार होंगी। पीडब्ल्यूडी एनएच विंग ...