भदोही, मार्च 2 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाबूसराय बाजार में फ्लाईओवर के ऊपर बस चलने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता ने नीचे से बस चलवाने की मांग की है। वाराणसी-प्रयागराज जाने वाली बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से हो जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। क्षेत्रीय जनता की माने तो दो वर्ष पूर्व प्रयागराज-वाराणसी जने वाली बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से होता था। लेकिन अब दो वर्ष से फ्लाईओवर के ऊपर से ही होकर बस निकल जा रहे हैं। इसके चलते दूर-दराज से आए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...