काशीपुर, नवम्बर 20 -- काशीपुर। एमपी चौक फ्लाईओवर पर बुधवार रात रेत से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे रोटरी सर्कल में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोटरी सर्कल का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुरुवार की सुबह क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...