लखनऊ, जून 12 -- अमौसी एयरपोर्ट के विश्वस्तरीय टी-3 और विमान में बैठे यात्री भी गर्मी से बेहाल हुए। हवा में नमी ज्यादा होने की वजह से उमस बढ़ गई है। ऐसे में एसी ठीक से काम नहीं कर रहे। विमानों के महंगे टिकट पर सफर करने वाले यात्री भी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। बुधवार को लखनऊ से बेंगलुरु की फ्लाइट 40 मिनट लेट रही। यात्रियों ने बताया कि विमान में कूलिंग नहीं हो रही थी, जिससे पूरे सफर घुटन के बीच सफर करना पड़ा। पैसेंजर आजाद ने बताया कि केबिन क्रू ने एसी कूलिंग ठीक करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। इसी क्रम में पैसेंजर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई कि लखनऊ से पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-118 से यात्रा करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। वह गेट नंबर 15 स्थित वेटिंग हॉल बैठकर अपने विमान का इंतजार कर रहे थे। उन...