लखनऊ, जनवरी 5 -- हैदराबाद से लखनऊ आ रही फ्लाइट से आए यात्री का बैग साथ नहीं आया। इंडिगो से शिकायत के बावजूद दो दिन में भी गायब बैग का पता नहीं चल सका है। यात्री, आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने इस मामले में संबंधित ऑफीसरों को शिकायत की है। कैंट स्थित सशस्त्र बल अधिकरण के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ केरल गए थे। इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट से वापसी के दौरान हैदराबाद से लौटते समय उनका एक सूटकेस गुम हो गया है। इस बात की शिकायत उन्होंने तत्काल इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक उनके सूटकेस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...