मऊ, अक्टूबर 7 -- घोसी। कोतवाली की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद फ्राड हुए 31 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता प्राप्त की। मंगलवार को पीड़ित को बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण दिया। विजय शंकर यादव पुत्र रामऔतार यादव निवासी पकड़ी बुजुर्ग थाना घोसी के साथ विगत तीन मई को साइबर अपराधियों ने फोन करके 31 हजार रुपये फ्रॉड कर लिया था, जिसके संबंध में पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। थाना घोसी में नियुक्त साईबर टीम उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह (नोडल अधिकारी), उपनिरीक्षक दिनेश यादव (सहायक नोडल अधिकारी), हेड ऑपरेटर अरविंद यादव, महिला आरक्षी काजल सिंह और महिला आरक्षी पुष्पलता पांडेय ने काफी प्रयास के बाद पीड़ित के खाते में फ्रॉड हुई धनराशि वापस कराने में सफलता पाई। अपने खाते में पैसा वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया।

हिंद...