मऊ, जुलाई 12 -- मऊ। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में साइबर टीम ने फ्राड हुए 29101 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता पाई। पीड़ित सत्येन्द्र कुमार वर्मा पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी रस्तीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अपने बच्चे की फीस जमा करने के नाम पर गूगज से आनलाइन नंबर सर्च किया। इस नंबर के माध्यम से मुझे झांसे में फंसाकर फ्राड करते हुए 29101 रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में थाने की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराया। साथ ही पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस कराने का प्रमाण भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...