मऊ, सितम्बर 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद फ्राड हुए दस हजार रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता पाई। शुक्रवार को पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण दिया। अमरेंद्र चौधरी पुत्र स्व.विश्वनाथ चौधरी निवासी रसूलपुर ने साइबर पोर्टल पर यूपीआई के माध्यम से पैसे फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पैसा वापस पाकर पीड़ित काफी खुश हुआ और पुलिस की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...