बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बरौनी। सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व राजस्व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 23 नवंबर से 07 दिसंबर तक मंडल के बरौनी सहित सभी स्टेशनों व ऑन बोर्ड ट्रेनों में 15 दिवसीय विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान का उद्देश्य टेम्पर्ड, फर्जी व धोखाधड़ी वाले टिकटों का पता लगाना, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना व यात्रियों को केवल अधिकृत स्रोतों से टिकट खरीदने के प्रति जागरूक करना है। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...