मेरठ, नवम्बर 5 -- दिल्ली रोड स्थित काइट लॉ कॉलेज में बुधवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। बीए एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। शुभारंभ काइट समूह के अध्यक्ष मनोज सिंह और सचिव नीरज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीए एलएलबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने नृत्य, गायन और फैशन शो जैसी रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में अयान को मिस्टर फ्रेशर और श्रद्धा को मिस फ्रेशर चुना। वहीं लक्षित रिहान को मिस्टर अल्फा और कशिश को मिस चार्मिंग का खिताब मिला। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आकाश चबाक और विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत मलिक ने विजेताओं को ट्रॉफी दी। आर्यन, अर्पित, रितेश, सुहाना, सरफराज सहित शिक्षक गौरव भोला, कार्तिक कश्यप, रंजीता शर्मा और मीनू का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...