अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ लॉ में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी 'रॉयल्स 2025' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी और भोजपुरी संगीत पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने समां बांध दिया। समारोह के मुख्य अतिथि अतुल आनंद ओएसडी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की। कालेज चेयरमैन अनिल सारस्वत ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ बहुआयामी विकास के लिए समर्पित होकर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। फ्रेशर पार्टी में बीएएलएलबी के शरद कुमार को मिस्टर फ्रेशर और कल्पना गौतम को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं एलएलबी से हर्षित वार्ष्णेय ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता, जबकि सृष्टि मिस फ्रेशर बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...