बिजनौर, अक्टूबर 10 -- एनआईजीसी के मैदान में आयोजित फ्रेशर कप का फाइनल वॉलीबाल मुकाबला हुआ। जिसमें पॉलिटेक्निक ने बीबीए की टीम को 2-0 से जीत लिया। फ्रेशर कप क्रिकेट की विजेता लॉं की टीम रही। विजेताओं को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को फ्रेशर कप का फाइनल वॉलीबाल मुकाबला बीबीए और पॉलिटेक्निक के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मानिक गुप्ता और विभागाध्यक्ष एमबीए डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मैच का शुभारम्भ किया। पॉलिटेक्निक ने 2-0 से फाइनल वालीबाल मुकाबला जीत लिया। विजयी पॉलिटेक्निक को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र, उप विजेता बीबीए को सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं फ्रेशर कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कॉमर्स और लॉ के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर लॉ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10 ओवर ...